धनबाद(DHANBAD): झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश का यह छठा उपचुनाव होगा. गुरुवार से से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बीच प्रदेश की मंत्री और टाइगर स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी गुरुवार को बाघमारा पहुंची. बाघमारा में कांको मठ के पुरोहित और कुल पंडित वीरेंद्र मोहन झा का आशीर्वाद प्राप्त किया. कहा कि राज्य की मंगल कामना के लिए यहां पहुंची है. उनके दिवंगत पति टाइगर जगरनाथ महतो भी यहां अक्सर आया करते थे. उनकी विशेष आस्था यहां से जुड़ी हुई थी. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी ने मंत्री की शपथ ली. अब टाइगर जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर मध्यावधि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झामुमो से वह चुनाव लड़ेंगी. नामांकन से पहले कुल पंडित से आशीर्वाद लेने पहुंची थी.
डुमरी विधानसभा का चुनाव 5 सितंबर को होगा.
डुमरी विधानसभा का चुनाव 5 सितंबर को होगा. नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. 18 अगस्त से नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 अगस्त तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. डुमरी विधानसभा राज्य का छठा उपचुनाव होगा. शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा से विधायक थे. उनके निधन के बाद से ही यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा डुमरी में भी मधुपुर के फॉर्मूले को दोहराने का निर्णय लिया है. चुनाव के पहले बेबी देवी को मंत्री बना दिया गया है. और अब उन्हें विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाएगा. डुमरी विधानसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प होगा, क्योंकि भाजपा और उसके सहयोगी दल सीट पर कब्जा करना चाहेंगे जबकि महागठबंधन इस सीट को बचाने की हर कोशिश करेगा.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+