जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. जहां परसुडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को डेढ़ सौ ग्राम ब्रॉउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी छापेमारी
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 21 नवंबर की रात सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर परसुडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में बाइक पर सवार तीन युवकों को धर दबोचा गया. जिनके पास 27 ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50,000 हजार रूपए है. बताया कि गिरफ्तार युवकों में सुरेश यादव और शकील अहमद का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है. विभिन्न मामलों में ये जेल जा चुके उन्होंने बताया कि पुलिस कोशिश कर रही है कि आखिर इनके पीछे और कौन कौन है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+