धनबाद(DHANBAD): गैंग्स ऑफ वासेपुर पर फिल्म बनी, इसकी चर्चा पूरे देश में हुई .वासेपुर में फिलहाल एक बार फिर गैंगवार की शुरुआत हो गई है. इस बार नया बाजार और वासेपुर के बीच में गैंगवार नहीं हो रहा है, बल्कि फहीम खान के संबंधियों से ही फहीम खान के परिवार को कड़ी चुनौती मिल रही है. लेकिन इसके अलावा वासेपुर का दूसरा चेहरा भी है. हमेशा हमले को लेकर चर्चा में रहने वाला वासेपुर पिछले एक दशक में अपना चेहरा बदलने का प्रयास कर रहा है .यहां के युवा कड़ी मेहनत कर आईएएस, आई एफ एस, आईआईटी जैसी देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं. लेकिन बीच-बीच में हमला कांड को लेकर वासेपुर की छवि खराब हो जाती है.
एक ही गली से 3 लोग लेकिन तीनों की लाइन अलग-अलग
फिलहाल के गैंगवार को लेकर वासेपुर फिर एक बार चर्चा में है. पूरे वासेपुर की बात करें तो वासेपुर के कमर मखदूमि रोड की चर्चा जरूर होती है. इसी गली में फहीम खान का घर है, फहीम खान तो अभी जेल में बंद है, लेकिन उसके परिवार के लोग इसी गली में रहते हैं. फहीम खान के घर से थोड़ा आगे आईएएस अबू इमरान का घर है. वहीं पड़ोस में ही बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी का भी घर है. मतलब एक ही गली से अलग-अलग क्षेत्र के 3 लोग निकले लेकिन तीनों की लाइन अलग-अलग है. कोई हमला कांड को लेकर चर्चा में रहता है तो कोई अपनी पढ़ाई को लेकर तो कोई बॉलीवुड में धाक जमाने को लेकर.
फहीम खान के बेटे इकबाल पर हुए हमले को लेकर FIR दर्ज
इधर, 3 मई को वासेपुर में फहीम खान के बेटे इकबाल सहित एक अन्य पर हुए हमले मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है. यह f.i.r. फहीम खान के बेटे साहबजादे के बयान पर दर्ज हुई है. एफ आई आर में प्रिंस खान ,उसके पिता नासिर खान ,भाई गोपी खान ,बंटी खान, गोडविन खान सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 3 मई की रात 9:30 बजे वह बाईपास रोड पर अपने दोस्त के साथ था. उसी समय उसे फोन आया कि बड़े भाई इकबाल और ढोलू पर हमला कर दिया गया है. सूचना पर वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा. देखा कि दोनों घायल हैं. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि ढोलू अब इस दुनिया में नहीं है. भाई इकबाल को दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्गापुर जाने के दौरान रास्ते में इकबाल ने बताया कि रात 9 बजे आजम और शाहिद रजा जमीन के बारे में बात करने के लिए आरा मोड बुलाए. कहा कि जमीन के बारे में कुछ बात करनी है. यही बोलकर मंदिर ग्राउंड के पास उन लोगों ने बुलाया. 5 मिनट के बाद वहां पर काला शर्ट पहने हेलमेट लगाए बाइक चालक वहां पहुंचा. बाइक के पीछे रितिक बैठा था. उसके बाद 9:30 बजे हमला कर दिया गया. वैसे इस घटना के बाद पुलिस ने वासेपुर में अपनी चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस मान रही है कि इस घटना के बाद फहीम खान का ग्रुप भी चुप नहीं बैठेगा .पुलिस ने वासेपुर के अपने गुप्तचरों को सक्रिय कर दिया है .साथ ही प्रिंस खान के सभी करीबियों पर पुलिस की नजर है. सूचना तो यह भी है कि जमशेदपुर घाघीडीह जेल में बंद फहीम खान पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से थोड़ी दूर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में शूटर सफेद रंग की बाइक पर दिख रहे हैं. आगे बैठा शूटर काले रंग की शर्ट पैंट पहना है. वह हेलमेट लगाए हुए हैं, जबकि पीछे बैठे युवक सफेद शर्ट में था. रुमाल से उसने अपना चेहरा ढक लिया था. पुलिस को जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर ही हमला होने के बाद हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद हमलावर दहशत में आ गए थे और भाग निकले.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+