धनबाद(DHANBAD): धनबाद के भौरा में शुक्रवार को फिर चाल धस गई. कम से कम 3 लोगों की मौत होने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आधा दर्जन लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है. अवैध खनन करने वाले मृतकों की लाश को निकाल ले गए है. घायलों को भी ले जाकर कहीं गुपचुप ढंग से इलाज करा रहे है. यह घटना पूर्वी झरिया के 4 ए पैच में घटी है. रोज की भांति आज भी सैकड़ों की संख्या में अवैध उत्खनन करने वाले परियोजना में कोयला काट रहे थे कि चाल धस गई. फिर ऊपर से ओवरबर्डन भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. आनन-फानन में कोयला काटने वाले लाश को निकाल कर ले भागे. घायलों को ले जाकर गुपचुप तरीके से इलाज करा रहे है.
घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली
घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस अवैध उत्खनन में मरने वालों की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग की जान चली गई है. बीसीसीएल अथवा पुलिस प्रशासन चाहे जो भी दावा करे लेकिन अवैध उत्खनन कोयलांचल में रुक नहीं रहा है. गैंग चलाने वाले दूर बैठकर अवैध उत्खनन करा रहे हैं और अपनी गोटी लाल कर रहे है. लेकिन मजदूरी के लिए कोयला काटने वालों की जान जा रही है. घटनास्थल से एक तस्वीर The Newspost के हाथ लगी है. इस तस्वीर में घायल को कंधे पर उठाकर ले जाया जा रहा है. इसे इस बात की भी पुष्टि होती है कि घटना बड़ी है. अब देखना है कि आगे इसमें क्या कार्रवाई होती है. रिमोट से गैंग चलाने वाले पुलिस के शिकंजे में आते हैं या पहले की तरह बचकर फिर अवैध उत्खनन के काम में लग जाते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+