गुमला (GUMLA): घाघरा पुलिस ने घोड़ा टांगर गांव से तीन अपराधिययों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा और एक गोली बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस संबंध में घाघरा थाना में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि विगत 13 सितंबर दिन मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 अपराधी घोड़ा टांगर गांव में देसी कट्टा के साथ घूम रहे हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई और वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया. सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद जैसे ही घोड़ा टांगर गांव पुलिस पहुंची, पुलिस गाड़ी की रोशनी को देख तीन लोग भागने लगे. वहीं जिन्हें साथ रहे जिला सशस्त्र बल के मदद से दौड़ाकर पकड़ा गया.
ये हुए गिरफ्तार
पकड़े गए व्यक्तियों में डुको निवासी नौका उराव, गढ़गांव सेन्हा निवासी योगेंद्र उरांव, पतागाई घाघरा ग्राम निवासी उमेश सिंह के नाम शामिल है. तलाशी के क्रम में नौका उरांव के कमर से एक देसी लोडेड कट्टा और पॉकेट में एक गोली योगेंद्र उरांव के पास से एक देसी लोडेड कट्टा और पॉकेट से एक गोली, उमेश सिंह के पॉकेट से एक गोली बरामद किया गया. तीनों अपराधियों को गुमला जेल भेजा गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित चौधरी सहित जिला सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+