चाईबासा: कार्तिक नायक हत्याकांड मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल डंडा और बाइक बरामद
.jpeg)
.jpeg)
चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया थाना क्षेत्र में विगत 19 सितंबर को हुए कार्तिक नायक हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बालेमा पूर्ति, पहाड़ सिंह लागुरी और केशव पुरती शामिल है. मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घटित इस घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में टीम ने संदेह के आधार पर पहाड़ सिंह लागुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पहाड़ सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
हत्यारों को 25 हजार रुपये देने की हुई थी बात
पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि पटैता टोला हतनाबेड़ा के रहने वाले दोस्त बीमा पूर्ति की बहन बालेमा पूर्ति ने अपने भतीजे केशव पूर्ति और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर 16 सितंबर 22 को उसके हंडिया गोदाम में कार्तिक नायक के हत्या की योजना बनाई. बालेमा पूर्ति को शक था कि उसके भाई बीमा पूर्ति को एक मामले में पुलिस से गिरफ्तार कराने में कार्तिक का हाथ है. इस हत्याकांड के बाद शामिल लोगों को बालेमा पूर्ति द्वारा 25 हजार रुपए दिए जाने का बात कही गई थी. 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन पर योजना के अनुसार चारों अभियुक्तों ने कार्तिक नायक को डंडा और लात-घूंसा से मारकर हत्या कर पेड़ में टांग दिया था, जिससे पुलिस को पूरा मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लगे.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल डंडे और बाइक को किया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार और उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल डंडा, मृतक का चप्पल औऱ घटना में इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद किया जा चुका है. वहीं, हत्याकांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या था मामला
पश्चिम सिंहभूम जिले के जेटया थानांतर्गत हतनाबेड़ा गांव में विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के दौरान 45 वर्षीय कार्तिक नायक की हत्या कर दी गई थी. अगले दिन एसपीओ का शव हतनाबेड़ा गांव से करीब 5 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला था. जंगल में लकड़ी काटने गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+