मधुवन में 27 जनवरी को हजारों की संख्या में जुटेंगे जैन धर्म के लोग, जानिए क्या है वजह


गिरिडीह(GIRIDIH): विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन एक बार फिर एक बड़े धार्मिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है.20 तीर्थंकर के इस निर्वाण भूमि में जैन समाज के एक सबसे बड़े जैन मुनि श्री प्रसन्न सागर जी महाराज करीब 596 दिनो के कठिन तप और साधना के बाद महाप्रयाण करेंगे, यानी की अपने साधना को खत्म करेंगे. 27 जनवरी से होने वाले इस आठ दिवसीय महाप्रयाण महाप्रतिस्ठा महोत्सव को लेकर गिरिडीह सम्मेद शिखर मधुबन के दिगंबर जैन समाज के बीस पंथी कोठी द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है.
मधुबन मैदान में ही करीब एक लाख वार्गफिट में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. 27 जनवरी से होने वाले इस महाआयोजन को लेकर तैयारी चल रही है.इस दौरान प्रेसवार्ता में जैन मुनि पियूष सागर महाराज समेत जैन समाज के बंटी जैन ने बताया की आयोजन काफी बड़ा है. आयोजन में दूसरे दिन 28 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, फिलिपींस की महारानी और दो नेपाल के सांसद भी शामिल होंगे.
जैन मुनि पियूष सागर जी महाराज और बंटी जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज देवघर बाबा बैधनाथ धाम एयरपोर्ट पहुंचेंगे,यहाँ से फिर मधुवन के लिए प्रस्थान करेंगे. बताया की जैन समाज में भगवान महावीर के बाद किसी जैन मुनि ने इतने दिनो का कठिन तप और साधना सिर्फ जनमानस के लिए किया. ऐसे में मधुबन के डोली मजदूर संगठन के नेतृत्व ने भी मुनि प्रसन्न सागर महाराज का स्वागत करने का निर्णय लिया गया है.
27 जनवरी को मुनि प्रसन्न सागर महाराज सम्मेद शिखर के पारसनाथ पहाड़ से नीचे उतरना शुरू करेंगे. और पहाड़ के नीचे एक किलोमीटर छेत्रपाल से उनका भव्य स्वागत कर सम्मेद शिखर आयोजन स्थल लाया जाएगा. स्वागत में मधुबन के आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक गीत संगीत भी प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा उनके स्वागत के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और मुंबई से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नीचे लाया जाएगा. जैन मुनि पीयूष सागर जी महाराज और मध्य प्रदेश के बंटी जैन ने जानकारी देते हुए बताया की इस भव्य आयोजन में विश्व भर से तीस हजार से अधिक जैन समाज के भक्तो की भीड़ जुट रही है. लिहाजा, इस बड़े आयोजन के पहले दिन 27 जनवरी को मुनि प्रसन्न सागर जी महाराज आयोजन स्थल मंच पर रहेंगे.
रिपोर्ट :दिनेश, गिरिडीह
4+