देवघर(DEOGARH): झारखंड में विधानसभा चुनाव भी समाप्त हो गया और परिणाम में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार पूर्ण बहुमत से बन भी गयी है. दो चरणों मे संपन्न हुए चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से खासकर साफ तौर से पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ नारा बुलंद किया था. लेकिन चुनाव परिणाम इसके विपरीत आया. चुनाव परिणाम के बाद देवघर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, झारखंड की जनता परिणाम को पचा नहीं पा रही है इसलिए गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कई जगह आपसी सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. निशिकांत दुबे ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि जिन लोगों ने पीएम के ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ के नारे के खिलाफ काम किया है उनके लिए राजनीति अब मुश्किल होगी. जल्द ही वे लोग अब भविष्य में राजनीति नहीं कर पायेंगे. निशिकांत के इस बयान का क्या मतलब निकलता है वो तो आने वाला वक़्त ही बतलायेगा. लेकिन इनके इस बयान के बाद राजनीति गर्म होने की संभावना है.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन और लाइन का और होगा विकास-निशिकांत
गोड्डा लोकसभा अंतर्गत देवघर का दो, दुमका का एक और गोड्डा जिला का तीन विधानसभा क्षेत्र आता है. देवघर का जसीडीह रेलवे स्टेशन संताल परगना का प्रवेश द्वार माना जाता है. इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए कई एकड़ जमीन की आवश्यकता है. राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए मामला हाई कोर्ट में लंबित है. कोर्ट का फैसला आने के बाद 600 करोड़ रुपये की लागत से जसीडीह स्टेशन का कायाकल्प और दूसरा एंट्री गेट का निर्माण कराया जाएगा.
निशिकांत दुबे ने बताया कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र देवघर जिले में तीन नहीं अब चार स्टेशन होंगे. यहां कार्यरत जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन के बाद अब चौथा स्टेशन महेशमारा में बनने जा रहा है. इसके अलावा सरैयाहाट के समीप सर्वाधाम हाल्ट, हंसडीहा के पास बरहैत हॉल्ट, पोड़ैयाहाट और गोड्डा के बीच भटौंडा हॉल्ट, गोड्डा के पास सुर्यादिह और डांडे के समीप सलैया हॉल्ट का निर्माण नए साल के तोहफे के रूप में पीएम द्वारा दिया जाएगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम की गारंटी का कोई तोड़ नहीं.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+