जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर शहर में जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन में दिख रहा है, जहां लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने एक बैठक किया, जिसमे जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया.
नो पार्किंग में वाहन खड़ा करनेवालों की खैर नहीं!
वहीं इसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर आयुक्त, सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत कई अधिकारी सड़कों पर दलबल के साथ उतरे, और ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई.वहीं नो पार्किंग पर खड़े करने वालों को चेतावनी दी गई है, दूसरी तरफ बाजार के बड़े-बड़े दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान रखे जाने पर कार्रवाई की जा रही है और उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.
जाम की समस्या को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन सख्त
आपको बताये कि शहर के बाजारों को जाम मुक्त करने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के जरिए ऑटो चालकों द्वारा जहां तक रोक कर पैसेंजर बैठने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की ओर से शहर को जाम मुक्त और साफ सुथरा रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य नो पार्किंग में खड़े वाहनों को ऑनलाईन चालान भी काटा जा रहा है, ताकि लोग पार्किंग में ही अपनी वाहन खड़ा करे, नो पार्किंग में नहीं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+