देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा में आयोजित 9 दिवसीय श्री 1008 शिव-शक्ति महायज्ञ में शामिल होने के लिए काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती शनिवार को चितरा पहुंचे थे. जहां देर रात उन्होंने यज्ञ में अपने आशीर्वचनों से श्रोताओं को संबोधित किया. जिसके बाद पत्रकारों से बात चित करते हुए उन्होंने कहा कि
नए संसद भवन का आज उदघाटन होने जा रहा है. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. नए संसद भवन का उदघाटन पीएम द्वारा किये जाने पर विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने की याचिका भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है.उद्घाटन की राजनीति के बीच सुमेरू मठ कासी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा है कि इसका विरोध करने वाले का देशद्रोही कदम है. इनको कुचलना चाहिए वैसे नेताओं पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. साथ ही शंकराचार्य ने सख्त आवाज में कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या अन्य देश के पीएम या आतंकवादियों से करवाया जाए.
लव जेहाद नैतिक शिक्षा और जागृति की कमी,इनके गतिविधियों पर माँ पिता रखे नज़र
वहीं दूसरी ओर उन्होंने लव जेहाद व धर्मांतरण को लेकर कहा कि हिन्दू युवतियों को नैतिक शिक्षा के साथ जागरूक भी होना जरूरी है. माँ बाप बेटियों को सुविधाएं देते है यह अच्छी बात है. लेकिन युवतियों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ एक हथियार भी थमाना चाहिए. माँ बाप को अपनी बेटी की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे मामले होते हैं, जिनमें एफआईआर दर्ज नहीं होता है. शंकराचार्य ने कहा कि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना. सेक्युलर ही इस समस्या का मूल जड़ है. यह गलतियां नेहरू जी व गांधीजी ने की है, जिसका खामियाजा आज हिंदू समाज झेल रहा है. समय से न्याय नहीं मिलने के कारण इन लोगों का मनोबल ऊंचा है. देश में समान शिक्षा नीति, समान कानून, सख्त कानून के लिए संवैधानिक नियमावली में संसोधन की बहुत आवश्यक है.
शंकराचार्य ने अमेरिका को लिया आड़े हाथ
सुमेरु मठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य ने कहाँ की विश्वगुरू बनने की राह में भारत का अड़चन अमेरिका लगा रहा है. इन्होंने कहाँ कि विश्व भर में आतंकवाद को अमेरिका द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है. क्योंकि अमेरिका को पूरे विश्व मे अपना हथियार बेचना है. अमेरिका नहीं चाहता है कि कोई भी देश शांति से रहे. पाकिस्तान सहित अन्य देश मे आतंकवाद का संरक्षण अमेरिका ही दे रहा है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+