पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार कर रहा है लौहनगरी का ये गांव, यहां की सफाई देख मंत्रमुग्ध हो जायेंगे आप, पढ़ें क्या है खास

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से कुछ साल पहले देश के लोगों को स्वस्छता के प्रति जागरुक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों को अपने घर के साथ मोहल्ले को भी साफ रखने के लिए जागरुक किया जाता है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को जमशेदपुर से सटा एक गांव चरितार्थ कर रहा है. गांव का घर ही नहीं बल्कि गांव को भी लोग साफ सुथरा रखते है. जमशेदपुर से सटे उत्तरी घाघीडीह पंचायत का कुनिडीह गांव, जहां के लोग स्वछता के प्रति काफी जागरूक है.
घरों के साथ पूरे गांव की सफाई करते है लोग
इस गांव मे जब आप कदम रखेंगे तो तो यहां के घरों पर आपको पेंटिंग दिखेगी, जो आपका मन मोह लेगी. घरों पर पेंटिंग के साथ-साथ घर का आंगन और गांव की सड़के भी आप को साफ सुथरा नजर आएगा. यह कोई विभाग द्वारा नहीं बल्कि गांव की महिलाओं द्वारा ही अपने गांव को सजाया संवारा जाता है, ताकि कोई भी इस गांव मे आए तो घर पर बने क्लाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हो जाए. ये कुनिडीह गांव आदिवासी गांव है. इस गांव मे साफ सफाई का अलग महत्व है. आज से नहीं बल्कि कई पीढ़ियों से इस गांव के घरों पर इस तरह की क्लाकृतियां बनाई जाती है. गांव के घरों पर पेड़ पौधे और जानवरों की कलाकृतियां बनाई जाती है. उनका मानना है कि पेड़-पौधे जीव जन्तु एक साथ रहेंगे ताकि उनकी परम्परा भी जीवित रहेगी.
गांव की सफाई देख हैरान रह जायेंगे आप
देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत को लेकर करोड़ों खर्च कर रहें है, लेकिन कई जगहों पर अब भी गंदगी देखी जाती है. इस गांव को देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाऐंगे कि यदि शहरवासी भी इस गांव की तरह अपने गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखेंगे तो प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना एक दिन जरूर पूरा होगा और अपना भारत अन्य देशो जैसा साफ सुथरा होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+