झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार होगी कांटे की टक्कर, सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा-पढ़िए इस रिपोर्ट में 

बिहार से बाहर निकलकर नीतीश कुमार की पार्टी अब झारखंड में भी पैर पसारने के लिए उतावली  है.  झारखंड में जदयू को सरयू  राय जैसा एक नेता  मिल गया है.  इससे झारखंड में एनडीए फोल्डर में सीटों के बंटवारे में पेंच  फंस सकता है.

 झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार होगी कांटे की टक्कर, सरयू राय ने ऐसा क्यों कहा-पढ़िए इस रिपोर्ट में