भाजपा के संगठन चुनाव की तैयारी से पहले ही होने लगी है यह खास चर्चा, जरूर जानिए

रांची(RANCHI ): झारखंड में भाजपा का संगठन चुनाव का शेड्यूल तैयार हो गया है. इसके लिए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. आब्जर्वर नियुक्त कर दिए गए हैं. फिर रिटर्निंग ऑफिसर जिला स्तर पर नियुक्त कर दिए गए हैं. भाजपा को इस बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करने का निर्देश मिला हुआ है. इसके लिए सारी प्रक्रिया चल रही है. सदस्यता अभियान अभी भी चल रहा है दूसरी तरफ संगठन चुनाव कराने की तैयारी है. लेकिन इस बीच संगठन के अंदर कुछ चल रहा है जिसको जानना जब बेहद जरूरी है.
झारखंड बीजेपी में रिसफलिंग की संभावना
झारखंड बीजेपी के लिए बहुत ही बदलाव का समय आ गया है. संगठन को सुदृढ़ करने की इच्छा केंद्रीय इकाई की है. इसलिए निचले स्तर से चुनाव कराने का काम चल रहा है. सदस्यता अभियान चला है और आज भी चल रहा है. जिनका लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है वह भी दिन-रात अपना टारगेट पूरा करने के लिए लगे हुए हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव किए जाएंगे. नए चेहरों को जगह मिलेगी संगठन की जड़ को खोखला करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अभी तो नहीं पर उन्हें संगठन से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा. इस दिशा में काम चल रहा है. नई टीम में हमें प्रदेश इकाई की चर्चा करनी चाहिए. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कोई नया चेहरा आएगा. बाबूलाल मरांडी की जगह कोई ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष हो सकता है.
भाजपा के प्रदेश अस्तर के नेताओं का कहना है कि लगभग सभी विभागों मेंबदलाव होंगे. चलिए हम बात करते हैं पहले मीडिया विभाग की. यहां भी बदलाव के साथ संकेत मिल रहे हैं. संगठन से जुड़े नेताओं ने मोटे तौर पर यह देख लिया है कि मीडिया विभाग के लोग अपना दायित्व किस तरह से निभा रहे हैं. चाहे वह चुनाव का दौर हो या फिर चुनाव के बाद का. यहां आमूलचूल परिवर्तन के संकेत हैं. एक दो को छोड़ बाकी प्रवक्ता बदले जाएंगे. पार्टी ने यह महसूस किया है कि कुछ बड़े नेताओं के संरक्षण में पद प्राप्त करने वाले प्रवक्ता के दिन लगने वाले हैं. पार्टी ने यह भी महसूस किया है कि कुछ प्रवक्ता अनुशासन को दरकिनार कर संगठन को चुनौती देते हैं. कई ऐसे प्रवक्ता है जो पार्टी कार्यालय में समय नहीं देते. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह तमाम चीजों पर नजर रखे हुए हैं. पार्टी का केंद्रीय मीडिया विभाग भी चीजों को गंभीरता से लिया है. झारखंड बीजेपी में नई कमेटी में मीडिया विभाग के पुनर्गठन पर केंद्रीय नेताओं से भी मशविरा लिया जाएगा. कमोवेश इनमें से अधिकांश प्रवक्ताओं का पत्ता साफ होने वाला है.
4+