चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था ये शख्स, तभी फिसल गया पैर और फिर...


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 5:30 बजे दौड़कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है .बता दे वहीं मृतक की पहचान हरहरगुट्टू निवासी जो पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है. वही उनके दोस्त संजय शर्मा चली ट्रेन से कूदने में गिरकर घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार दोनों सुबह में टाटानगर– बादामपहाड़ ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब दोनों पहुंचे थे तब तक टाटानगर –बादामपहाड़ ट्रेन खुल गई थी.
पढ़े क्या है पूरा मामला
बता दे चलती ट्रेन में दोनों दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे जहां संजय शर्मा किसी तरह ट्रेन में चढ़ गया लेकिन बसंत विश्वकर्मा का संतुलन नहीं बना और वह ट्रेन से फिसल कर नीचे गिर गया. बता दे ट्रेन के नीचे आने से वह कई मीटर तक घिसते चले गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही अपने साथी को नीचे आते देखकर संजय शर्मा ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी जिससे वह भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. संजय की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
रेल पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली, साथी उन्होंने बताया कि दोनों यात्री टाटानगर से बादामपहाड़ जाने वाले थे. ट्रेन छूटने के बाद दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में यह घटना हुआ .जहां घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया, परिवार वालों ने बताया कि वह हर रोज इसी ट्रेन से कम पर जाया करते थे.
4+