धनबाद(DHANBAD): धनबाद में जैक लगाकर मकान उठाया गया. वह भी बिना किसी नुकसान के. इस काम की चर्चा अभी हर जुबान पर है. धनबाद के कई रिहायशी इलाके ऐसे हैं, जहां बरसात के दिनों में कमर तक पानी लग जाता है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है. धनबाद में मकान उठाने का पहला मामला शहर के न्यू कार्मिक नगर से सामने आया है. न्यू कार्मिक नगर में रहने वाले सुभाष प्रसाद के मकान को डेढ़ सौ से अधिक जैक लगाकर 5 फीट से ज्यादा ऊंचा कर दिया गया है. हर साल बारिश का पानी घुस जाने से न्यू कार्मिक नगर के सुभाष कुमार का परिवार परेशान रहता था.
घर छोड़ने का मन बना लिए थे घर मालिक
लोग सोचने लगे थे कि लाखों रुपए के मकान को अब छोड़ना ही पड़ेगा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि घर को भी जैक लगाकर उठाया जा सकता है तो उन्होंने यूपी की कंपनी से संपर्क किया. शुक्रवार को जैक लगाकर उनका घर 5 फीट से अधिक ऊंचा किया गया. अब उनके घर में पानी प्रवेश नहीं करेगा. घर को उठाने के क्रम में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. फ्लोर थोड़ा डैमेज हुआ है. 2009 में घर बनवाया गया था. उस वक्त तो सब ठीक था लेकिन कुछ साल बाद जब निगम की सड़क बनी तो घर नीचे हो गया. इसके बाद बारिश का पानी घर में घुसने लगा. उसके बाद कई तरह के विचार मन में आए, कभी आया कि घर छोड़ दिया जाए, कभी आया कि तोड़ दिया जाए, फिर पता चला कि घर को उठाया जा सकता है तो उन्होंने इस पर काम किया और परिणाम आज सामने है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+