गुमला(GUMLA):झारखंड राज्य देश का एक ऐसा राज्य है जहां पर खनिज संपदा के भंडार होने के साथ ही साथ प्रकृति की सुंदरता भी ईश्वर ने काफी दी है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश की आजादी के लंबे समय बाद और झारखंड गठन के 24 साल बाद भी आज तक इस इलाके के पर्यटन स्थलों को विकसित करने को लेकर कोई पहल नहीं हो पाई है. जिसके कारण पर्यटक स्थलों का वह पहचान नहीं बन पाया है, जितना पहचान बनना चाहिए था, बावजूद इसके पर्यटन स्थलों की खूबसूरती अनायास लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इन दिनों गुमला की खूबसूरत वादियों में नागपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है, जहां असम से आए कलाकारों द्वारा अपने फिल्म को स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है.
इन वादियों का सही रुप से विकास नहीं हो पाना गुमनामी की ओर ले गया
गुमला के सिसई प्रखंड के कोयल नदी के किनारे फिल्म की हो रही शूटिंग निश्चित रूप से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वही इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी मानते हैं कि झारखंड में फिल्म के निर्माण को लेकर जो खूबसूरत वादियां होनी चाहिए उसकी भरमार है, लेकिन इन स्थलों का सही रूप से विकास नहीं हो पाना कहीं ना कहीं इसकी पहचान को आज भी गुमनामी में रखा हुआ है. वहीं बाहर से आए कलाकारों ने कहा कि वह असम से आकर यहां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं,लेकिन यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके वह चाहेंगे कि आने वाले दिनों में भी इन स्थलों पर आकर फिल्म की शूटिंग की जाए.
सरकार यदि ध्यान दें, तो इसको देश विदेशों में पहचान मिल सकती है
वहीं गुमला में हो रही फिल्म की शूटिंग की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा सहित कई लोग यहां पहुंचकर इन लोगों को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए नजर आए, कि वे लोग अपने फिल्म की शूटिंग को लेकर इन स्थलों पर आने का काम किया है.लोगों का कहना है कि झारखंड में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्राकृतिक सुंदर वादियां हैं, जहां फिल्म की शूटिंग काफी अच्छे तरीके से हो सकती है, लेकिन उन लोगों ने इस बात को लेकर चिंता भी व्यक्त किया कि कई बार देखा जाता है कि प्रशासन की ओर से भी सही रूप से सहयोग नहीं मिलता है साथ ही साथ इन पर्यटन स्थलों पर सही रूप से विकास और सही रूप से सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
झारखंड में फिल्म उद्योग की भी काफी संभावना है
वहीं जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है ताकि इन स्थलों का सही रूप से विकास हो सके और यहां पर बाहर से आकर कलाकार फिल्मों की शूटिंग कर सके. वहीं स्थानीय युवाओं ने माना है कि झारखंड में फिल्म उद्योग की भी काफी संभावना है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है, जिसके कारण यह इलाके आज भी पहचान के मोहताज है अगर सरकार इन स्थलों को सही रूप से विकास कर ले तो न केवल यहां पर आने वाले लोग फिल्म की शूटिंग करेंगे बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार का भी अवसर मिलेगा साथ ही साथ सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+