दुमका(DUMKA): दुमका बस पड़ाव स्थित ओम मोबाइल सेन्टर में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना गुरुवार देर रात की है. शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकान मालिक को चोरी की वारदात की जानकारी मिली. दुकान संचालक रवि त्रिवेदी द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और मामले की छानबीन में जुट गई है.
लाखों की हुई चोरी
दुकान संचालक ने बताया कि चोर द्वारा लगभग ₹10 हजार नकद और ₹1.40 लाख मूल्य के मोबाइल और अससेसिरिज की चोरी की गई है. रूफ शीट और फाल्स सीलिंग को तोड़ कर चोर दुकान में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चलते बना.
ज्ञात हो कि दुमका शहर में लगातार घट रही चोरी की घटना पर कुछ दिनों के लिए अंकुश लगा था, लेकिन एक बार फिर से दुकान में चोरी की घटना घटित हुई है. पुलिस कब तक इस कांड का उद्भेदन कर पाती है यह देखना दिलचस्प होगा. अगर शीघ्र उद्भेदन नहीं हुआ तो चोर का मनोबल बढ़ेगा और आये दिन चोरी की वारदात होगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+