धनबाद के बरवाअड्डा में बंद घर को चोरो ने बनाया निशाना, लाखों के गहनो और नकद पर हाथ साफ़


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी बस्ती में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने बंद पड़े आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंडुकी बस्ती निवासी जमुना प्रसाद पाण्डेय उर्फ बब्लु पाण्डेय अपने पूरे परिवार के साथ निरसा स्थित पिठाई कियारी बस्ती में ससुराल गए हुए थे.इसी दौरान बीती रात चोरों ने उनके घर को अपना निशाना बनाया.
मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़कर घुसे चोर
चोरों ने घर के मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीधे घर में रखी अलमारी तक पहुंचे.इसके बाद अलमारी को तोड़कर उसमें रखे तीस हजार रुपये नगद समेत सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा ले गए.
चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे
घटना के बाद सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. खास बात यह रही कि चोरों ने घर के अन्य सामानों को हाथ तक नहीं लगाया और केवल अलमारी को ही निशाना बनाया, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे.वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+