बैड लक ! चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, पुलिस ने भेजा जेल


बोकारो(BOKARO): बेरमो का मकोली ओपी क्षेत्र शहर के बड़े इलाकों में से एक है. जाहिर है यहां रहने वालों की संख्या भी अत्याधिक है. रविवार की दोपहर इस क्षेत्र में खलबली तब मच गई जब स्थानीय लोगों ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार चोर का नाम मंटू गंजू है. इसे स्थानीय लोगों ने पकड़ने के बाद मकोली ओपी के दारोगा रतन कुमार को सौंप दिया.
यह भी पढें:
वह तो पति के साथ ट्रीटमेंट के लिए जा रही थी, उसे क्या मालूम कि आज उसका आखरी दिन है
नहीं है सुरक्षा की कोई व्यवस्था
रतन कुमार ने इसकी सूचना तत्काल चंद्रपुरा थाना के थानेदार कार्तिक कुमार महतो को दी. इसके बाद चोर से पूछताछ कर स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में उसका मेडिकल जांच करवाया गया. मेडिकल जांच के बाद आरोपा को तेनुघाट कारागार भेज दिया गया. बता दें कि मकोली ओपी बहुत बड़ा क्षेत्र होने के बाद भी ओपी में न तो पेट्रोलिंग गाड़ी की कोई व्यवस्था है, और न ही यहां एक भी सिपाही की तैनाती है. यहां मात्र दो अफसर की पोस्टिंग है. इस मामले में थानेदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी गई है. बहुत जल्द सिपाही और गाड़ी की व्यवस्था कर दी जाएगी.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार, बेरमो, बोकारो
4+