कोयलांचल के कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा में भाजपा से गद्दी छोड़ने का किया आह्वान


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद जिला के कांग्रेस नेताओं ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौरव यात्रा निकली. यह गौरव यात्रा बरवड्डा से शुरू होकर सिटी सेंटर स्थित गांधी प्रतिमा तक आई. गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस के नेताओं ने माल्यार्पण किया और नारेबाजी की. नारा दिया भाजपा गद्दी छोड़ो. उनका कहना था कि 9 अगस्त को ही महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था. इसलिए आज के दिन हम देश को तोड़ने वाली, महंगाई की आग में झोंकने वाली, नफरत पैदा करने वाली भाजपा सरकार से गद्दी छोड़ो का आह्वान करते है.
आज ही भारत छोड़ो का दिया गया था नारा
इस यात्रा में शामिल मयूर शेखर झा ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए हम उठ खड़े हुए है. हमारे नेताओं ने जो कुर्बानी दी है ,उसे आज भाजपा वाले धूमिल कर रहे है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. देश आज चौतरफा परेशानियों से घिरा हुआ है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए ,कम है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि देश में आज नफरत की राजनीति हो रही है. गंगा जमुनी तहजीब को तार-तार किया जा रहा है. देश में एकता, शांति बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गौरव यात्रा की शुरुआत की है. 9 अगस्त को ही भारत छोड़ो का नारा दिया गया था. हम आज महंगाई , बेरोजगारी ,नफरत की राजनीति के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए सड़क पर उतरे है.
धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र आज 75 वर्ष का हो गया. भाजपा झूठी वाहवाही लेने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी 1947 से ही तिरंगा यात्रा निकालते आ रही है. यह कांग्रेस का भारत जोड़ो अभियान है हम लोकतंत्र को कभी बर्बाद होने नहीं देंगे. संयोजक जयशंकर पाठक ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को ही महात्मा गांधी ने नारा दिया था, अंग्रेजों भारत छोड़ो और आज अगस्त क्रांति का हम लोग नारा दे रहे हैं कि भारत जोड़ो, सब कोई आपसी मेल -मिलाप से रहे. एक नए भारत का निर्माण हो.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+