धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को अपराधियों ने खूब उत्पात मचाया. बम चार्ज किया, गनीमत रही कि बम किसी को लगा नहीं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. मेढ़ा पंचायत के मंडल टोला में शनिवार को आधी रात के बाद 15 से 20 संख्या में हथियार से लैस अपराधी पहुंचे. पहुंचकर ई सीएल द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के क्वाइल को चुराने लगे. पहले ट्रांसफार्मर में लगे क्वाइल को काटा. उसके बाद ट्रांसफार्मर को खोलकर भीतर के क्वाइल काटने लगे. इतने में ग्रामीणों की नींद खुल गई. ग्रामीण जब पहुंचे तो देखा कि 15- 20 की संख्या में केबल लुटेरे ट्रांसफार्मर खोलकर और तेल गिराकर क्वाइल खोल रहे है. इसके बाद हल्ला शुरू हुआ.
ललकार पर ग्रामीणों पर हमला बोल दिए अपराधी
ग्रामीण जुटे और जैसे ही ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचे, लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया. भाग जाने को कहा, नहीं भागने पर बम मार देने की धमकी दी. छत पर से पूरे घटनाक्रम को देख रहे एक परिवार पर बम भी फेंका गया, जिससे घर की महिला के हाथ में चोट लगी है. गनीमत थी कि बम छत की दीवार पर लगा और फट गया. अगर किसी के शरीर पर लगता तो शायद उसकी जान चली जाती. बम फटने से बम के अवशेष छत पर बिखर गए. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित है. सूचना पाकर मैथन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सुरक्षा के लिए वहां सिपाहियों को तैनात कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गश्ती कभी गांव में नहीं आती है. अगर लुटेरों में भय होता तो इतनी साहस नहीं दिखाई होती.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+