रांची(RANCHI): 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और इस दिन सावन की पहली सोमवारी भी है. ऐसे में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रांची के पहाड़ी मंदिर में होगी. इस दिन नामकुम के स्वर्णरेखा घाट से जल उठा कर शिव भक्त पहाड़ी मंदिर पहुंचते है. इसे देखते हुए रांची की पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिंहा के द्वारा सभी पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि वह सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना करें. दरअसल रविवार की रात से ही पुलिस बल की चौक चौराहों पर तैनाती रहेगी.
मुख्य मार्गों में रहेंगे पुलिस बल
हर वर्ष सावन की सोमवारी पर नामकुम स्वर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक श्रद्धालुओं भीड़ रहती है, श्रद्धालु यहां से रात 12:00 बजे जल उठाकर पैदल पहाड़ी मंदिर जाते हैं. इसे ही देखते हुए राजधानी रांची मुख्य मार्ग में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
500 फोर्स रहेंगे तैनात
रविवार को रांची एसएसपी ने पहाड़ी मंदिर का जायजा लिया उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए राजधानी रांची में 500 फोर्स की तैनाती की जाएगी, डीएसपी और अधिकारियों की ओर से सोमवार सुबह से ही मॉनिटरिंग की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि इलाके की थानेदार और बाइक पेट्रोलियम को निर्देश दिया गया है कि हर इलाकों में पेट्रोलिंग करें.
कंट्रोल रूम से भीड़ पर रखी जाएगी नजर
एसएसपी ने कहा कि शहर की सुरक्षा को लेकर हर एक जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से भीड़ पर नजर बनाए रखी जाएगी. इसके लिए अलग से फोर्स की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि सावन की सोमवारी को बड़ी संख्या में पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और इस साल भी उम्मीद हैं.
मंदिर में सादे लिबास में मौजूद रहेंगे पुलिस बल
एससी ने बताया कि भीड़ में पर्स और मोबाइल चोरी जैसे कई मामले सामने आते है, ऐसे में चोर उचक्को पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान सादे लिबास में मंदिर और शिवालय में मौजूद रहेंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन भी किया कि मंदिर आने के दौरान कीमती वस्तुएं अपने साथ ना लेकर जाएं.
4+