बाबूलाल मरांडी के बचे संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अब नहीं होंगे रोड शो और ओपन जीप प्रदर्शन,जानिए कारण


धनबाद(DHANBAD) | झारखंड में शेष बचे जगहों पर संकल्प यात्रा के क्रम में अब कोई रोड शो नहीं होगा, ओपन जीप प्रदर्शन भी नहीं होगा. बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को धनबाद से ही यह आदेश जारी कर दिया. सबको सूचित करने की जिम्मेवारी भाजपा नेता गणेश मिश्रा को दी गई है. यह सब हुआ है बुधवार को धनबाद और झरिया में बाबूलाल मरांडी की सभा को लेकर. बाबूलाल मरांडी को बुधवार को झरिया से सभा कर धनबाद के गोल्फ मैदान पहुंचना था. लेकिन रोड शो और अन्य कारणों से बाबूलाल मरांडी के पहुंचने में विलंब हो गया. इस वजह से गोल्फ ग्राउंड की सभा फीकी रही. भीड़ चली गई थी. इसके बाद कई तरह की बातें उठने लगी थी.
झरिया से चल धनबाद पहुंचे थे बाबूलाल मरांडी
झरिया से चलने के बाद बाबूलाल मरांडी का धनबाद विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कराया गया था. इसमें काफी वक्त लग गया. वक्त लगने के कारण तय समय पर बाबूलाल मरांडी धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में नहीं पहुंच सके. इसको लेकर सभा की सफलता और असफलता की भी बातें होने लगी थी. कहा जाने लगा की भीड़ तो थी लेकिन विलंब होने के कारण भीड़ चली गई. भीड़ नहीं रहने के कारण बाबूलाल मरांडी की सभा में कुर्सियां खाली थी. हालांकि दावा किया गया कि संकल्प यात्रा का मकसद जनता से मिलना था और बाबूलाल मरांडी सहित स्थानीय नेता जनता से मिलते हुए सभा स्थल पहुंचे थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+