टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : होली के खुशनुमा माहौल के बाद अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे झारखंडवासियों को बड़ा झटका लग सकता है. अगर आप होली में हुए काफी खर्चे के बाद पैसा बचाने का सोच रहें हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है, क्यूंकि अब आपके पॉकेट से ज्यादा पैसे निकालने वाले हैं. दरअसल राज्य में बिजली की दरें बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की कीमतों में 20 फीसदी तक की वृद्धि का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष जमा किया है. वहीं आयोग ने इस प्रस्ताव का अध्ययन कर लिया है और इसी महीने के आखिरी तक इसे लेकर विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवाई की जाएगी. बताया जा रहा है नई दरें आगामी अप्रैल माह से प्रभावी होंगी.
बिजली में बढ़ोतरी कि वजह
दरअसल बिजली वितरण निगम को 7400 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जिसके तहत घाटे की भरपाई के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. वार्षिक राजस्व रिपोर्ट के मुताबिक निगम को 2020-2021 में 2200 करोड़, 2021-2022 में 2600 करोड़ और 2022-2023 में 2500 करोड़ का घाटा बताया गया. कोरोना काल की वजह से पिछले तीन वर्षों से बिजली की दरों में वृद्धि नहीं की गई है, इस वजह से घाटे की रकम में इजाफा हो रहा है. वहीं बिजली के दाम तय करने के आम जनत और अन्य सेक्टरों के लोगों की राय लिया जाएगा, जिसके बाद ही अंतिम दरों पर मुहर लगेगी.
4+