कुढ़नी में होगी कांटे की टक्कर, रवि किशन और चिराग ने संभाल मोर्चा, जानिए कैसी है बिहार की चुनावी हवा


बिहार(BIHAR): बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रहे कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के प्रचार प्रसार के आखरी दिन चिराग पासवान और रविकिशन ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए महागठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए भाजपा का कमल भारी मतों से खिलाने का अपील किया, चिराग पासवान और रविकिशन ने इस कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को आख़री दिन भीड़ ने दिलचस्प बना दिया है. बता दें कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. सभी के अपने वादे और अपने दावे है. आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुढ़नी में भाजपा के स्टार प्रचारक रविकिशन और चिराग पासवान ने कमान संभाली. अपने भाषण में बीजेपी नेताओं ने कहा की जनता इस सुशासन की हकीकत जान चुकी है अब यहां की जनता को भी अपराधमुक्त बिहार चाहिए. इसलिए जनता अपना जनादेश बीजेपी को देने जा रही है. वर्षों से बिहार को लूटनेवाले अब बिहार को छलना बंद करें.
'जिंदगी झंड बा...नीतीश बाबू कौन बात के घमंड बा'
अपने चीर परिचित अंदाज में अपना मशहूर डायलॉग कहा जिंदगी झंड बा नीतीश बाबू, कौन बात के घमंड बा. जंगलराज के घमंड बा. एक आदमी बीमार बा. पूरा बिहार बीमार हो गइल. ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. ये चुनाव सम्मान की लड़ाई है. ये चुनाव गुंडाराज जंगलराज का खात्मा करेगा. सांसद रवि किशन ने इस दौरान नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है. लूट, हत्या, डकैती, रेप के मामले बढ़ रहे हैं. भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी जी के साथ धोखा हुआ. ये चुनाव मोदी जी का चुनाव है. मोदी जी का संदेशा लेकर आए हैं कि केदार बाबू को जिताइएगा. नीतीश बाबू, बिहार 20 साल पीछे चला गया. ये कौन बिहार है? ये कर्पूरी ठाकुर की भूमि है. गुंडई शुरू हो गई. कत्लेआम हो रहा है. रविकिशन ने बिहार के आपराधिक मामलों का मुद्दा उठाते हुए नीतीश को दोषी ठहराया वहीं चिराग ने सीएम की सभा में हंगामे का मुद्दा जनता के बीच रखा.
सीएम की सभा में रोजगार मांगने पर होती है पिटाई : चिराग
पिछले कई बार हुए नीतीश की सभा मे हंगामे का मुद्दा उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कल सीटीईटी अभ्यर्थी क्या गलत मांग कर रहे थे, जो इन लोगों ने कुर्सी से मारकर उन्हें भगा दिया. हमारे ताड़ी बेचने वाले भाइयों को पकड़कर जेल भेज रहे हैं और जो शराब बेच रहा है और बना रहा है, उसे संरक्षण दे रहे हैं. सहठ ही बोले कि चिराग की बस इतनी गलती है कि मैं अपने प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने की बात करता हूं. इसलिए हमें तोड़कर कमजोर करने का कोशिश किया जा रहा है. चिराग को अगर सत्ता का लालच होता तो मुख्यमंत्री के सामने झुक जाता. नीतीश कुमार की गलत नीतियों से समझौता कर लेता तो आज क्या कभी भी आप लोगों से नजर नहीं मिला पाता. आज हमारी बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है. चकिया में पांच साल की बच्ची जल गई. दबंगों ने उसके घर को जला दिया. मैं PMCH में गया था, उस बच्ची से मिलने. लेकिन, नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता. बार-बार वे जनादेश का अपमान करते हैं. आपको आगाह करने आया हूं. इनसे सतर्क रहिए. कोई सुनने वाला नहीं है.
रोचक है मुकाबला
चिराग पासवान जहां पहली बार कुढ़नी में प्रचार कर रहे हैं. वहीं विपक्ष पहले ही अपनी पृष्टभूमि बना चुका है. महागठबंधन और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव को जीतने के लिए झोंक दी है. रविकिशन और पासवान के इस रोड शू और जन सभा के बाद कुढ़नी की हवा बदलने लगी है. महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भी घर घर घूमकर माफी मांग रहे हैं. मंच से लगातार महागठबंधन के नेता मंत्री माफी देने की बात बोल रहे हैं. मुकाबला अब काफी रोचक हो गया है.
4+