धनबाद(DHANBAD): इस साल कड़े इंतजाम और वरीय अधिकारियों की लगातार चौकसी के कारण पंडालों के आस पास हंगामा नही के बराबर हुआ लेकिन बंद घरों का ताला तोड़ चोरों ने खूब चांदी काटी. इस साल पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. लोग भी मेला घूमने घरों से निकले. लेकिन चोरों ने बंद घरों का ताला तोड़कर खूब उत्पाद मचाया.
बंद घर से 22 अक्टूबर की रात को पांच लाख की संपत्ति की चोरी
धनबाद के भूली, पुटकी, गोविंदपुर ,कतरास सहित अन्य जगहों पर मेला घूमने गए लोगों के घर का ताला तोड़कर सामान चुरा लिए. गोविंदपुर में बैंक कॉलोनी सबलपुर निवासी दवा कारोबारी महेश पाठक के बंद घर से 22 अक्टूबर की रात को पांच लाख की संपत्ति की चोरी हो गई. घर में ताला बंद कर परिवार के लोग अपने पैतृक गांव बोकारो गए थे. श्रीनगर पुटकी निवासी रामप्रवेश प्रसाद के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. भूली श्याम नगर स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली.
ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में दो घरों का ताला तोड़कर मंगलवार की रात नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य की सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई. दशहरा के दिन अधिक घटनाएं हुई है. पूजा पंडाल के आसपास तो नहीं लेकिन सड़कों पर दुर्घटनाएं भी कम नहीं हुई हैं .हाई स्पीड बाइक इसके कारण बने हैं. धनबाद के बरमसिया में तो एक युवक की पूजा के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसका कसूर इतना ही था कि सड़क पर खड़े युवकों को हॉर्न बजा कर हटने को कह रहा था. इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई.उसकी बाइक को तालाब में डाल दिया गया था.
पूजा के दौरान 80 से अधिक छोटी-मोटी दुर्घटनाएं
नेशनल हाईवे सहित सहित जिले की सड़कों पर पूजा के दौरान 80 से अधिक छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हुई हैं. अगर धनबाद के SNMMCH के आंकड़े की बात की जाए तो अष्टमी के दिन कुल 7 लोगों को इमरजेंसी में ले जाया गया. नवमी के दिन 19 लोगों को और दशहरा के दिन 21 लोगों को इलाज के लिए पहुंचाया गया. 25 लोगों को मरहम, पट्टी करने के बाद छोड़ दिया गया. धनबाद जिले में हाई स्पीड बाइक, प्रेशर हॉर्न, ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करना, शहर की सड़कों सहित एन एच पर अवैध कट दुर्घटना के कारण बनते हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+