धनबाद(DHANBAD) | चासनाला साउथ कॉलोनी में रहनेवाले ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या के बाद शव गुरुवार को उनके घर पंहुचा. पोस्टमार्टम के बाद आज शव को लाया गया. शव के घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. पहुंचे परिजन और शुभचिंतकों की आंखें भी नम हो गई. बहुत ही कारुणिक दृश्य उपस्थित हो गया था. लोग इस घटना से दुखी और मर्माहत थे. प्रवीण राय को बुधवार को लगभग 11 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों की गोली से होटल संचालक राज किशोर सिंह भी घायल हुए है. उनकी कमर में गोली लगी है. उनकी भी हालत गंभीर है. प्रवीण राय को सिर में तीन गोलियां मारी गई थी. एक गोली हाथ में लगी थी. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से निकल भागे.
हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
जानकारी मिली है कि कोयले के अवैध धंधे से जुड़े कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कुछ और की तलाश में छापेमारी हो रही है. इस घटना ने धनबाद पुलिस के माथे पर कलंक का बड़ा टीका लगा दिया है. लगातार हो रही घटनाओं से धनबाद की जनता उबल रही है. पुलिस पर से भरोसा उठ रहा है. धनबाद में कब किसे गोली मार दी जाए, किससे रंगदारी का डिमांड हो जाए, किसका कारोबार बंद करा दिया जाए, यह कहना बहुत ही मुश्किल है. अपराधियों के आगे धनबाद की पुलिस बौनी दिख रही है. भाजपा के नेताओं ने लगातार हत्याकांड के बाद अब जाकर कड़ा रुख अख्तियार किया है. देखना है धनबाद कब तक अशांत रहेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+