रांची(RANCHI): झारखंड में तीसरी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन गए. हेमंत के ताजपोशी के साथ ही झारखंड में सियासी हवा तेज हो गई है. रांची(Ranchi) के विभिन्न चौक चौराहे पर TIGER RETURNS के पोस्टर लगाए गए है. गठबंधन की ओर से हेमंत को TIGER बताया जा रहा है. तो भाजपा इसे ही हथियार बना कर इसे कोल्हान के टाइगर का अपमान बता रही है. अब देखना होगा की क्या जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन जनता के दिल में और भी उतर गए या फिर चंपाई(Champaai Soren) को कुर्सी से हटाने का माहौल कुछ और बन रहा है.
चौक चौराहे पर लगा पोस्टर
दरअसल हेमंत सोरेन(Hemant soren) को जब जमानत मिली तो अलग अलग चौक चौराहे पर कई पोस्टर लगाए गए. जिसमें लिखा था “साजिशों का हुआ अंत आ गया अपना हेमंत” इस पोस्टर पर भी खूब सियासत हुई. लेकिन अब जब हेमंत सोरेन राज्य की बागडोर अपने हाथों में सभाल लिया तो फिर से पोस्टर बदल दिया गया. इस बार हेमंत की फोटो के साथ लिखा गया Tiger Returns. इस पोस्टर के जरिए एक संदेश देने की कोशिश झामुमो की है कि उनका नेता डट कर हर हालात का सामना कर रहा है.
जनता चुनाव में सिखाएगी सबक:भाजपा
लेकिन इस पोस्टर के लगाने के साथ ही झारखंड में विपक्ष झामुमो पर हावी हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पहले कोल्हान के टाइगर का अपमान किया गया. मुख्यमंत्री के पद से उन्हे उतार दिया गया.एक बड़ा अपमान यह आदिवासी मूलवासी का किया गया है. इसके बाद अब उनके नाम के आगे लगे टाइगर को भी चुराने की कोशिश है. कोल्हान की जनता में आक्रोश है. उनके नेता का किस तरह से अपमान हुआ है यह किसी से छुपा नहीं है. कोई टाइगर लगा लेने से टाइगर नहीं होता है. जनता चुनाव में दिखाएगी की असली टाइगर का अपमान का बदला कैसे लेगी.
4+