रांची(RANCHI): देश की सर्वोच्च सदन राज्यसभा में बाबा साहब भीम राव अम्बेडर को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल गृह मंत्री अमित शाह ने किया. यह विपक्ष को नागवार गुजरा है. गृह मंत्री और भाजपा के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, अब इसकी आंच झारखंड भी पहुंच गई है. झारखंड कांग्रेस ने सभी जिला में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. विरोध मार्च निकालने को लेकर सभी जिला कमिटी को प्रदेश नेतृत्व ने आदेश दिया है.
बता दें कि राज्यसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कुछ शब्द बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बोला. जिसके बाद विपक्ष ने विरोध किया और शब्द को बाबा साहब के अपमान से जोड़ कर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे. लोकसभा और राज्यसभा में भी खूब हंगामा मचा हुआ है. जिसके बाद बुधवार को शाम गृह मंत्री ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा. साफ कहा गया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. कांग्रेस हमेशा उलझाने का काम करती है.
लेकिन इसके बाद भी विवाद नहीं रुका. सदन में गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है. इसके बाद अब कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करने की तैयारी में लग गई. झारखंड में गुरुवार देर शाम सभी जिला में विरोध मार्च निकालने का आदेश दिया है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है. शुरू से ही संविधान निर्माता बाबा साहब के खिलाफ साजिश रचने का काम करती है. गृह मंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ अपमान जनक बात कही है. प्रदेश कांग्रेस इस बयान का निंदा करती है.
प्रदेश में आक्रोश मार्च
केशव महतो कमलेश ने कहा कि गृह मंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है. यह कही से भी सही नहीं है. बाबा साहब को देश भगवान के समान मानता है. लेकिन भाजपा ने अपना चेहरा अब खुल कर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके विरोध में झारखंड में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. रांची में शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च में प्रदेश के नेता शामिल रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा.
4+