धनबाद(DHANBAD):गुरुवार को आधी रात के बाद अगर राहगीर सचेत नहीं होते, फ्लैट वालों को पत्थर मारकर नहीं जगाते तो धनबाद में आशीर्वाद टावर की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी. राहगीरों की सजगता से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया.
धनबाद के सबलपुर बैंक कॉलोनी रोड में गुरुवार को आधी रात के बाद एक फ्लैट में आग लग गई. यह आग तीन मंजिली बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में लगी. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने बिल्डिंग में आग देख मकान के शीशे पर पत्थर मारकर दूसरे फ्लैट में रहने वालों को जगाया. तब लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. जिस फ्लैट में आग लगी थी, उस फ्लैट के मालिक मनोज विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने झरिया गए थे.आधी रात के बाद उन्हें जानकारी मिली कि घर में आग लग गई है .वह लोग भाग कर धनबाद लौटे. दमकल विभाग को भी आग की जानकारी दी गई. गोविंदपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया . आग लगने की घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
राहगीरों ने पत्थर फेंक कर घर में रहने वालों को जगाया
दमकल विभाग के कर्मियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. वैसे पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा. मोहल्ले वालों के अनुसार राहगीरों ने पत्थर फेंक कर घर में रहने वालों को नहीं जगाया होता तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. जिस वक्त आग लगी उस समय परिवार के लोग सो रहे थे.आग लगने की सूचना के बाद अन्य फ्लेटो में रहने वाले लोग परिवार समेत बाहर रोड पर निकल आए. इनमें बच्चे, महिलाएं, युवतियां और बुजुर्ग शामिल थे. सभी आग बुझने के बाद भी देर रात तक फ्लैट में जाने से डर रहे थे.
पढ़ें कैसे धनबाद में हुई घटना में गई थी 19 लोगों की जान
धनबाद में पूर्व में घटित आग लगी की घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई थी. आग लगी में ही हाजरा दंपति जल मरे थे. आग लगने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. हालत या हो गई थी कि दहशत में लोग फ्लैट के निचले तल्ले से सामान भी नहीं निकाले. सब जान बचाकर बाहर भागने लगे .इस बीच कुछ साहसी पड़ोसियों और अन्य ने घर का ताला तोड़ा. इस बीच अग्निशमन विभाग के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद भी लोग घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. धनबाद में आग लगी की सूचना के बाद से ही लोग दहशत में आ जाते हैं. उन्हें पुरानी घटनाओं की याद आने लगती है. इस वजह से सामान आदि की चिंता किए बगैर जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं. गुरुवार की आधी रात को भी ऐसा ही कुछ हुआ.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+