जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में झारखंड के एक आंदोलनकारी की अनोखी पहल देखने को मिली है, जंहां आंदोलनकारी अरविन्द कुमार ने पेंशन के रुपयों में कुछ और रुपये मिलाकर गरीबो को भोजन करवाने का काम कर रहे है. बता दें कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर झारखंड के कई बड़े नेताओं ने आंदोलन किया था. इसके बाद वर्ष 2000 में झारखंड राज्य का गठन हुआ.
झारखंड सरकारआंदोलनकारियों को चिन्हित कर अब उन्हें ₹3,500 हर महीने दे रही है. इस आंदोलन से निकले एक आंदोलनकारी को पहला किस्त मिलने पर वे अब इस राशि से महीने के दूसरे शनिवार को गरीबों के बीच खाना खिलाने में लगा दिया. आंदोलनकारी अरविंद कुमार ने कहा कि मैं सक्षम हूं और यह पैसे जो मुझे मिल रहे हैं. इन पैसों से सोनारी भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में जाकर गरीबों के बीच खाना खिलाने का काम किया. गरीबों को भोजन खाकर उनके मन में संतुष्टि मिलेगी और हमें भी संतुष्टि मिलेगी.
4+