टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में तीन दिनों की बारिश के बाद 4 जून से मौसम ने फिर अपना कड़ा रूप अख्तियार कर लिया है, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. वही हिटवेव भी लोगों को खूब सता रहा है. झारखंड की राजधानी रांची के पीछले 24 घंटे में मौसम की बात की जाए तो यहां हल्की बारिश देखी गई, वहीं वज्रपात की भी स्थिति रही.मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सबसे अधिक तापमान गढ़वा जिले में 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सबसे कम तापमान चाईबासा में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई.
आज झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज किसी तरह का कोई भी सिनॉप्टिक फीचर नहीं बन रहा है, वहीं इसके साथ ही मौसम ट्रफ झारखंड से कई किलोमीटर दूर चला गया है. जिसकी वजह से आज झारखंड में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं झारखंड के कुछ जिलों में आज जबरदस्त हीटवेव हुए चलने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से लोगों को सुबह 11 से शाम के 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से मना किया गया है.
हीट वेव को लेकर इन जिलों को IMD का येलो अलर्ट
आज झारखंड के कुछ जिलों में जबरदस्त हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आज जिन जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, रांची, चतरा हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा शामिल है.वहीं इन जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में सामान्य स्थिति रहने की संभावना जताई गई है.
4+