टीएनपी स्पोर्ट्स : 17 साल के बाद t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी है. रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम में आज साउथ अफ्रीका को हराकर t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. एक और जहां भारतीय टीम और लाखों हजारों फैंस भारतीय टीम की जीत की खुशी और जस्ट मना रहे हैं. जून के महीने में दिवाली का माहौल भारतीय टीम्स ने बना दिया है. तो दूसरी और भारतीय टीम के दिग्गज ने t20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
t20 से विराट कोहली ने लिया संन्यास
बता दे की आज के मैच में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच जीतने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी भी दी गई. इसी दौरान नाम आंखों से विराट कोहली ने हजारों फैंस को चौका दिया. ट्रॉफी लेने के बाद विराट कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि यह उनका आखिरी t20 वर्ल्ड कप है. इसके बाद वह t20 वर्ल्ड कप से सन्यास ले लेंगे. जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही तो विराट कोहली के खुद आंखें नम हो चुकी थी. लेकिन सफाई देते हुए कहा आईपीएल आईपीएल के माचो में भारतीय बल्लेबाज भारतीय युवा खिलाड़ी जिस तरह के परफॉर्मेंस कर रहे हैं. जिसे देखते हुए उनका दायित्व बनता है कि वह उन्हें मौका दे ताकि वह भारतीय टीम और भारत के लिए कुछ कर सके. उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी और कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
वहीं दूसरी और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कब बतौर कोच जहां आखिरी मैच था. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोच के रूप में उनका यह आखरी साल था और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को फेयरवेल के तौर पर t20 वर्ल्ड कप दिया है.
4+