रांची(RANCHI): वर्तमान गठबंधन सरकार का समय पूरा हो रहा है. इस सरकार के कार्यकाल में तभी तक कुछ हो सकता है जब तक की चुनाव की घोषणा नहीं हुई है.आचार संहिता लगने के बाद कुछ भी सरकार नहीं कर सकेगी. इस बीच यह संकेत मिला है कि खाली पड़े कुछ संवैधानिक आयोग का गठन किया जा सकता है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. उल्लेखनीय है कि कई बोर्ड, निगम, आयोग खाली पड़े हैं.
जानिए किन आयोग के गठन का है संकेत
झारखंड में तीन दर्जन से अधिक बोर्ड, निगम आयोग हैं. इनमें से कई प्रमुख संवैधानिक आयोग है. कुछ आयोग और बोर्ड का गठन तो किया गया है, लेकिन बहुत सारे महत्वपूर्ण अभी भी खाली पड़े हैं. ताजा जानकारी के अनुसार राज्य की हेमंत सरकार 15 अगस्त तक सूचना आयोग,महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग का गठन कर सकती है. मालूम हो कि कुछ आयोग के गठन में चयन प्रक्रिया में नेता प्रतिपक्ष का होना अनिवार्य है. इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी विचार करेगी जो भी नाम होंगे और पर चर्चा होगी.
4+