जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):इन दिनों लौहनगरी जमशेदपुर में भीषण गर्मी से शहरवासी त्राहिमाम कर रहे है, वहीं पानी किल्लत से लोगों को दुगुना परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.मानगो जलापूर्ति योजना से मानगो क्षेत्र के 29 हजार घरों में पानी की सप्लाई की जाती है, वहीं गर्मी में पानी की डिमांड बढ़ जाने से अतिरिक्त 10 हजार घरों में पानी की सप्लाई की आवश्यकता पड़ती है,लेकिन गर्मी की वजह से विभाग द्वारा नियमित रूप से उतनी पानी की सप्लाई नही हो पा रही है, जिससे लोगों को पानी के लिए दरबदर भटकना पड़ता है.
विभाग की ओर से 2 से 3 दिन बीच पानी की सप्लाई की जा रही है
वहीं विभाग की ओर से 2 से 3 दिन बीच कर पानी की सप्लाई की जाती है, जिससे मानगो के स्थानीय आम लोगों को पानी के लिये जद्दोजहद करते अक्सर देखा जा सकता है.वही मानगो नगर निगम की ओर से कई जगहों पर टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, जलापूर्ति योजना में केवल 40 एमएलडी पानी हो पा रहा है, वहीं मानगो इलाके में 48 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है, जिसे विभाग पूरा नही कर पा रहा है.नगर निगम द्वारा पानी की जो सप्लाई की जाती है, उसमे भी लोग जब सुबह से लाइन लगते है तो महज दी बाल्टी पानी ही मिल पाता है.
लोगों को कई किलो मीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है
मानगो क्षेत्र की बात करें तो यहां पानी के लिए इन दिनों हाहाकार देखने को मिल रहा है, बच्चे बड़े सभी पानी के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं.वहीं मानगो क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए 4 से 5 किलोमीटर तक जा कर पानी लाना पड़ता है, देखना यह है कि मानगोवासियों को इस पानी की समस्या से कब निजात मिलता है यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+