टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में प्रचंड गर्मी के बाद शनिवार यानी 22 अप्रैल को बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन झारखंड डीएमडी और आईएमडी की ओर से झारखंड के सभी लोगों के फोन में एक मैसेज आ रहा है. जिसमें झारखंड के कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. ताकि लोग पहले से ही जागरूक रहें. और घर से बाहर ना जाए.
तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना
इसके अनुसार तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम के इस बदलते अंदाज से किसी भी झारखंडवासी को किसी तरह की जान-माल की कोई क्षति ना हो .इसको देखते हुए भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है. ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे.
क्या है इस मैसेज में पूरी जानकारी
आपको पता है कि 22 अप्रैल को सभी लोगों के फोन में झारखंड डीएमडी और आईएमडी की ओर से एक मैसेज भेजा गया. जिसमें यह लिखा था कि अगले 3 घंटों में झारखंड के गुमला, लातेहार, लोहरदगा, रांची, बोकारो और रामगढ़ सतही हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना है. सुरक्षित रहें. डीएमडी झारखंड और आईएमडी
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
आपको बता दें कि झारखंड के लोग गर्मी की तपिश और चिलचिलाती धूप से परेशान थे. लेकिन 20 अप्रैल के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव के आशंका जताई थी. जो 21 फरवरी से देखने को भी मिली. कल तेज धूप ना होकर बहुत ही माध्यम धूप थी. और मौसम काफी ठंडा था. आज 22 अप्रैल को सुबह के समय कड़ी धूप तो थी. लेकिन अचानक से दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ने अपना रुख बदल लिया. और आसमान में बादल छा गए. और झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया. और लोगों को थोड़ी राहत मिली.
4+