DHANBAD: नवनिर्मित स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही में शामिल करने की हो रही मांग


धनबाद (DHANBAD): धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में मौजूद नवनिर्मित स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में शामिल करने की मांग तेज होने लगी है. ठाकुरकुल्ही निवासियों ने स्टेडियम को नावाडीह क्षेत्र में होने से इनकार किया. लोगों का कहना था कि स्टेडियम ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में स्थित है बावजूद बार बार इसे नावाडीह दर्शाया जा रहा है जो कि सही नहीं है.
धनबाद उपायुक्त को दिए ज्ञापन में ठाकुरकुल्ही वासियों ने बताया कि स्टेडियम उनके क्षेत्र में आता है, लेकिन समाचार पत्रों में इसे नावाडीह स्थित स्टेडियम बताया जाता है. इससे आम लोगों में स्टेडियम के वास्तविक पता को लेकर असमंजस है. लोगों ने उपायुक्त और नगर निगम से मांग की है कि उक्त स्टेडियम को ठाकुरकुल्ही क्षेत्र में शामिल करें और स्टेडियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के नाम से किया जाए . उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में मदन मोहन सिंह, मुकेश पांडे , प्रदीप कुमार राय, भोला नाथ पांडे , प्रकाश प्रसाद , रोहित जयसवाल , राकेश कुमार, रोहन कुमार , सुनील चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
रिपोर्ट -प्रकाश
4+