मार्च में होने वाली थी युवक की शादी, ट्रेलर की चपेट में आने से सड़क हादसे में चली गई जान


टीएनपी डेस्क: हजारीबाग जिले के इचाक के मगुरा गांव में खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया. सड़क हादसे में मगुरा गांव निवासी करण कुमार मेहता (22 वर्षीय) की मौत हो गई. करण घर से पुणे जाने के लिए साथियों के साथ निकला था. लेकिन ट्रेलर की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, मार्च माह में उसकी शादी होने वाली थी. इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बताया जा रहा है कि, करण सोमवार की रात निजी कंपनी में काम करने के लिए पुणे निकलने वाला था. इसी सिलसिले में वह रविवार की रात अपने दो साथियों को लेकर पदमा के तिलिर निवासी से मिलकर वापस गांव लौट रहा था. इसी बीच दाऊजी नगर के पास करण की बाइक एनएच-33 पर ट्रेलर की चपेट में आ गई. बाइक करण ही चला रहा था.
वहीं, घटना में बाइक के पीछे बैठे उसके दो दोस्त सचिन कुमार मेहता और जिंबॉब्वे कुमार घायल हो गए. घटना में सचिन का पैर टूट गया है तो जिंबॉब्वे के सिर में गंभीर चोटें आई है. सूचना के बाद पदमा पुलिस और एनएचएआई कर्मियों के सहयोग से तीनों को अस्पताल ले जाने के क्रम में करण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
4+