झारखंड के इस जिले में बनने वाला है विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर, भूमि पूजन में रामभद्राचार्य महाराज होंगे शामिल
.jpg)
पलामू(PALAMU): झारखंड का ऐतिहासिक पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित बराही धाम अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है. यहां 351 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर और 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर बनाया जाएगा. यह मां दुर्गा का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर होगा. बताया जा रहा है कि इसकी आधारशिला 14 अप्रैल 2025 को भूमि पूजन के साथ रखी जाएगी. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बराही धाम में विश्व की सबसे ऊंची माँ भगवती की मंदिर बनाने का निर्णय शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लिया गया है. साथ ही यंहा 151 फिट की नवग्रह का मंदिर बनाया जाएगा. यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि 105 फीट की हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खुदाई में शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा मिली थी, इसके बाद ही विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा मंदिर बनाने का ट्रस्ट के लोगों ने संकल्प लिया था.
धार्मिक महत्व और वैदिक शिक्षा का केंद्र
बराही धाम पहले से ही झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. यहां श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर परिसर में वैदिक शिक्षा केंद्र भी संचालित है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बढ़ाता है.
भूमि पूजन में रामभद्राचार्य महाराज होंगे शामिल
बता दें कि मंदिर की आधारशिला 14 अप्रैल 2025 को रखी जा रही है. जहां इस दौरान प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य स्वामी महाराज के अलावा देश के कई साधु संत शामिल होंगे. वहीं ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण बराही धाम को वैश्विक धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित किया जाएंगा. यह मंदिर धार्मिक आस्था को नया आयाम देगी साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
4+