टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दुनिया भर की कंपनियों में रोज छंटनी की खबरें आ रही हैं. इसी बीच अब डेलॉइट कंपनी ने भी अपने कंपनी में नौकरी कर रहे लोगों को कटौती करने की घोषणा कर दी है. डेलॉइट ने अपने 1200 कर्मचारियों को निकालने की घोसना कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्स का 1.5 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का प्लान बनाया है. अपने कर्मियों को बाहर निकालने के मामले में डेलॉइट दुनिया की चौथी बड़ी फाइनेंशियल कंसल्टिंग कंपनियों में शामिल हो गई है.
इस डिपार्टमेंट से करने जा रही छंटनी
डेलॉइट कंपनी ने अपने अलग-अलग डिपार्टमेंट में छंटनी करने जा रही है. इसमें फाइनेंशियल एजबायजरी बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारियों की सबसे ज्यादा छंटनी की जाएगी. कंपनी ने सभी 1,200 कर्मचारियों की छंटनी अमेरिका में करने का फैसला किया है.
डेलॉयट के मैनेजिंग डायरेक्टर जोनाथन गंडाल ने बताआ कि , "हमारे अमेरिकी बिजनेस में क्लाइंट डिमांड जारी है. डेलॉयट की एनुअल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार यूएस में इसके कर्मचारियों की संख्या 2021 में 65,000 से बढ़कर पिछले साल 80,000 हो गई थी. लंदन हेडक्वार्टर वाली इस फर्म ने 2022 में 59.3 अरब डॉलर का वार्षिक राजस्व दर्ज किया था.
4+