रांची(RANCHI): स्वास्थ्य क्षेत्र में रिम्स एक बड़ा नाम है, लेकिन बड़ा नाम होने से क्या होता है.कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो इसे शर्मसार कर देती है.ऐसी ही घटना बुधवार को रिम्स में हुई. रिम्स में भर्ती एक महिला मरीज का रिम्स में कार्यरत अधिकारियों ने मृत प्रमाण पत्र बना कर उनके परिजनों को सौप दिया.
जिंदा महिला को डॉक्टरों ने मृत बताया
हजारीबाग की अंशु देवी को रिम्स के सर्जरी विभाग में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. बुधवार को डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि अंशु देवी की मौत हो गई है.यह खबर सुनते ही सभी परिजन रोने धोने लगे. हाहाकार मच गया. रिश्तेदारों को भी इस दुखद घटना की जानकारी दी गई.
शव को हजारीबाग भेजने की तैयारी भी कर ली
अचानक फिर डॉक्टरों को यह पता चला कि अंशु देवी की धड़कन चल रही है. इस बीच रिम्स प्रशासन ने परिजनों को डेथ केयरिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. शव को हजारीबाग ले जाने के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया. 35 वर्षीय अंशु देवी जिंदा है जिसे रिम्स के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था यह हैरत कर देने वाली घटना जब लोगों तक पहुंची तो वे हैरान हो गए. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने भी रिम्स की बदहाली पर कड़ी टिप्पणी करते हुए फटकार लगाई है.
4+