महिला ने कराया शिकतवाद ,कहा -उसके साथ बदतमीजी करने वाले अब दे रहे धमकी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के जोड़ा पोखर में रहने वाली एक महिला ने शनिवार को धनबाद में शिकायत वाद दायर की है. महिला का आरोप है कि जोडा पोखर पुलिस उसकी शिकायत सुन नहीं रही है. उसका कहना है कि राकेश नामक युवक पर 2021 में छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज कराया था. जिसमें राकेश को जमानत मिल गई है. अब राकेश और उसके साथी उसे परेशान कर रहे है. उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उस पर दबाव डाल रहे हैं कि केस उठा लो ,नहीं तो जान मार देंगे. महिला ने तो यहां तक कहा कि कई लोग उनके घर जाकर उसके साथ बदतमीजी की है. ऐसा करने वालों में महिला ने अनूप साव , रंजन साव , मनोज साव, राकेश और चंदन शास्त्री के नाम गिनाये है. महिला के अधिवक्ता ने भी महिला की बातों की ही पुष्टि की है.
4+