रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार यानि 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. यूपीए विधायक दल और भाजपा विधायक दल की बैठक कर दोनों ओर से अपनी रणनीति तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. विपक्ष पूरी तैयारी के साथ कल विधानसभा में सरकार को घेरेगी. वहीं विपक्ष के सवालों का सरकार की ओर से भी जवाब तैयार कर लिया गया है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अवैध खनन और विधि व्यवस्था का मामला विपक्ष की ओर से उठाया जाएगा. राज्य में ईडी की कार्रवाई जारी है और इसके निशाने पर कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह से लेकर सीएम तक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर एक हजार करोड़ के अवैध खनन का आरोप लगा है. इसके अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से लव जिहाद का मामला भी सामने आया है. खुद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के करीबी पर भी लव जिहाद का मामला दर्ज किया गया है. वहीं हाल के कुछ चर्चित घटनाओं का जिक्र करें तो सुषमा बड़ाईक और साहेबगंज का मामला जोर शोर से सदन में सुनाई देगा.
सत्ता पक्ष की ओर 1932 और ओबीसी आरक्षण का नाम लेकर विपक्ष को जवाब देते हुए देखा जा सकता है. अवैध खनन के आरोप पर सत्ता पक्ष की ओर से पिछले कार्यकाल में हुए मामलों की जांच का हवाला दिया जाएगा. पूरी तरह से कह सकते है कि सभी की तैयारी पूरी है. बस इंतजार 19 दिसंबर का है.
4+