रास्ते का दीवार बना जी का जंजाल! धनबाद में पार्किंग और दीवार के विवाद ने लिया नया मोड़, अधिवक्ता और चिकित्सक आमने सामने


धनबाद(DHANBAD):धनबाद में पार्किंग और दीवार के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है.एक तरफ जहां अधिवक्ता रास्ता और पार्किंग की अपनी मांगों पर दो दिनों से हालात पर अड़े है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने भी अधिवक्ताओं के रुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विरोध के कारण अस्पताल के कार्यों और विकास योजनाओं में आ रही बाधा
स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि अधिवक्ताओं के विरोध के कारण अस्पताल के कार्यों और विकास योजनाओं में बाधा आ रही है.अधिवक्ताओं के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने अब सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है.अपनी एकजुटता दिखाने के लिए कल सदर अस्पताल परिसर से स्वास्थ्यकर्मी एक विशाल मौन जुलूस निकालेंगे.स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि विभाग की जमीन पर दीवार उठाना प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप गलत है.जब की सुप्रीमकोर्ट ने भी सभी अस्पतालों को सुरक्षित रखना वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की जिम्मेदारी होने की बात कही है.
निकाय चुनाव में नामांकन करने वालों को भी परेशानी
वहीं रास्ता बंद होने के विवाद से धनबाद के अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बंद किए जाने से दो दिनों से आम जनता की परेशानी के साथ साथ निकाय चुनाव में नामांकन करने वालों को भी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है तो दुसरी और चिकित्सक भी अपनी सुरक्षा की मांग पर मोर्चा खोल चुके है अब ऐसे में जिला प्रशासन की अहम भुमिका पर धनबाद की जनता की नजर टिकी हुई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+