धनबाद(DHANBAD): जिनके लिए योजना बनाकर राशि खर्च की जाए, वह भी संतुष्ट नहीं और आम जनता की तकलीफ भी कम नहीं हो, तो ऐसी योजनाओं पर पैसे खर्च करने का क्या मतलब? खर्च भी लाख -2 लाख नहीं बल्कि करोड़ों में. ऐसा ही कुछ करने का आरोप धनबाद नगर निगम पर लगता रहा है. फिर लग रहा है. बताया जाता है कि नगर निगम का झरिया के बनिया हीर और धनबाद के कोहिनूर मैदान में बने वेंडिंग जोन अभी आबाद भी नहीं हुए है कि सिंदरी में तीसरा वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी चल रही है. बिना भविष्य की ठोस योजना ,बिना दुकानदारों को भरोसे में लिए, आनन् -फानन में वेंडिंग जोन तो बन गए लेकिन वहां ना दुकानदार जा रहे हैं और नहीं खरीदार. फुटपाथ पर दुकान भी खाली नहीं हो रही है. निगम जिन जगहों से अतिक्रमण हटाता है, फिर 24 से 36 घंटे में दुकान लग जाती है.
बनियहीर झरिया में भी बना है वेंडिंग जोन
बनियहीर झरिया में नगर निगम ने 2019 में लगभग दो करोड रुपए की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण कराया. योजना के मुताबिक झरिया के फुटपाथ दुकानदारों को यहां शिफ्ट करना था. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. योजना धराशाई हो गई. दुकानदार जहां सड़क पर दुकान लगाते थे, वही लगाते रहे और अभी भी लगा रहे है. इसके बाद 2023 में भी लगभग दो करोड रुपए की लागत से धनबाद के कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया. इसका उद्घाटन भी हुआ ,दुकानों को आवंटन भी हुआ लेकिन 6 महीने से भी अधिक समय हो गए. वेंडिंग जोन आबाद नहीं हुआ. वेंडिंग जोन में कुल 192 दुकाने है. लेकिन दो-चार फुटपाथ दुकानदार ही यहां दुकानदारी करते दिखते है. शहर के फुटपाथ दुकानदार यहां शिफ्ट नहीं हुए. फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ निगम ने अभियान भी चलाया, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला. दुकान फिर सड़क पर ही लग रही है.
धनबाद की सड़कों से अतिक्रमण हटा ,फिर लग गया
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. लेकिन दो-चार दिन बाद ही फिर वही स्थिति बन गई है. सड़कों पर ही दुकाने लग रही है. ट्रैफिक की समस्या हो रही है, फिर इस तरह वेंडिंग जोन बनाने का क्या फायदा? तीसरा वेंडिंग जोन निगम बनाने जा रहा है, एफसीआई ने लगभग एक एकड़ जमीन इसके लिए निगम को दी है. इसका एनओसी भी मिल चुका है. वेंडिंग जोन के लिए डीपीआर का काम चल रहा है. योजना है कि सिंदरी सड़क के किनारे जो दुकानें लगती हैं, उन्हें वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. देखना है बनियहीर, कोहिनूर मैदान के बाद सिंदरी के वेंडिंग जोन का क्या हश्र होता है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+