फाइनेंस मैनेजर को लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल के साथ नगद रुपए भी बरामद


गिरिडीह(GIRIDIH): जिले के बेंगाबाद थाना पुलिस सड़क लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियो को दबोचने में सफलता पाई है. तीनो अपराधियो के पास से पुलिस ने एक बाइक के साथ फाइनेंस कर्मी से लूटे गए 38 हजार में छह हजार नगद समेत एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान और बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह
उन्होंने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधियो में अहिलापुर थाना क्षेत्र के बसीमी गांव निवासी आजाद अंसारी, अहमद अंसारी और जुनेद अंसारी शामिल है. तीनों ने ही मिलकर फाइनेंस मैनेजर अमित सिंह से बेगाबाद के बुचा नवाडीह बस्ती से लूटपाट की और फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और तीनों को धर-दबोचा. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस के अनुसार आजाद अंसारी के खिलाफ बेंगाबाद थाना में कई और मामले दर्ज है, जबकि आजाद अंसारी के खिलाफ नगर थाना में बाइक चोरी के कई केस दर्ज है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+