हजारीबाग (Hazaribag):-झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात तो समय-समय पर सुनने को मिलते ही रहता है . लेकिन, इन दिनों जंगली हाथी कुछ ज्यादा ही खूंखार हो गये हैं. ऐसा ही कुछ हजारीबाग जिले में देखने को मिला, हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला को पटककर मार दिया . लगातार हाथियों के आक्रमण से लोगों की जिंदगी डर के साये रहकर जीने की मजबूरी हो गयी है. दरअसल, शुक्रवार की रात बेड़मक्का के बांझी टोला में हाथियों क झुंड ने तीन घरों को धवस्त कर दिया औऱ खेतों में लगी फसलों को भी रौंद दिया . वही, शनिवार के दिन सुबह बेडमक्का जंगल में एक 73 साल के बुजुर्ग रामेश्वर ठाकुर पटक कर मार डाला . बुजुर्ग की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है.
हाथियों का हमला
झरपो उचका पत्थर टोला निवासी रामेश्वर ठाकुर सुबह-सुबह 5 बजे बेड़मक्का जंगल, टेकनस, खुखड़ी तोड़ने गये थे, जंगल में सैकडों की संख्या में महिला-पुरुष थे. अचनाक जंगली हाथियों की चिघाड़ लोगों को सुनाई पड़ी.जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस बीच बुजुर्ग रामेश्वर ठाकुर भाग नहीं सके औऱ हाथियों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और सूंड से उठाकर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई. बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने के बाद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ आए . मृतक के परिजनों ने इसे लेकर काफी रोष जताया, जिसके बाद मृतक की पत्नी यशोदा देवी को तत्काल 25 हजार रुपए नकद दिया गया.
14 की संख्या में थे जंगली हाथी
बताया जा रहा है कि 14 की संख्या में जंगली हाथी झुंड बनाकर तबाही मचा रहे थे . हाथियों पहले प्रयाग महतो के घर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया . किसी तरह उनके परिवार वहां से भागकर जान बचायी. वही, हाथियों ने बाद में रंजीत प्रसाद और विनोद महतो के घर को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं खेत में लगाए मकई और धान के बिचड़े को भी बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियो ने इससे पहले सिमराढाब प्राथमिक विद्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़ उसमें रखे चावल,आलू को खाए थे. हाथियों के लगातार आक्रमण से गांव वालों में दहशत कायम हो गयी है. सभी वन विभाग से मदद गी गुहार लगायी है, क्योंकि जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
4+