गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले में हाथी का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रमकंडा प्रखण्ड मुख्यालय के उपरटोला मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे 40 से 45 की संख्या में पहुंचे हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए उपरटोला निवासी सीताराम मोची को कुचलकर मार डाला. जबकि कई किसानों की धान फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया.
घटना की जानकारी देते हुए हाथी भगा रहे लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे हाथियों का झुंड खेतों में उतर गया और फसलों को रौंदकर बर्बाद करने लगे. जानकारी के बाद करीब 200 की संख्या में ग्रामीण पहुँचकर हाथियों को भगाते रहे लेकिन हाथियों में इसका कोई असर नहीं हुआ और देर करीब 12 बजे हाथियों को भगाने व अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों में रुके सीताराम मोची को हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला. अन्य लोगों ने अंधरे में किसी तरह भागकर जान बचाई.
पिछले ढाई महीने में अबतक 6 लोगों की मौत
आपको बताते चले कि भंडरिया के चपलसी गांव के एक तालाब में पिछले दिन एक हाथी के बच्चे का शव मिलने से अब हाथियों का झुंड काफी आक्रोशित हो गया है. वही फसलों के अलावे जान माल को नुकसान पहुँचा रहे है. हाथियों के झुंड ने पिछले ढाई महीने में अबतक 6 लोगों ने कुचलकर मार डाला है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+