टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में गर्मी की मार इस कदर पड़ रही है कि लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गयी है. फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं जताई जा रही है. गर्मी से लोगों का पसीना अभी और छूटेगा. सबसे चिंता और सोचने वाली बात ये है कि राज्य में मानसून की एंट्री भी देरी से होगी. कड़ी धूप और पसीने से शरीर तर-बतर होने से लोगों की आंखे आसमान की तरफ बारिश के इंतजार में है.
आधे से अधिक जिले में तापमान 40 के पार
बताया जा रहा है कि राज्य के 24 में से 17 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. सुबह-सबुह ही कड़ी धूप निकलने के बाद लू जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. इसके चलते लोग घर में ही रहने को मजबूर हैं. गर्मी का आलम ऐसा है कि, लोग एसी,कुलर और पंखे की बदौलत ही इस तपिश का मुकाबला कर रहें हैं.
40 के पार तापमान वाले जिले
सबसे ज्यादा तापमान डाल्टेनगंज में देखा गया है, जहां 44.9 डिग्री तापमान है. वही, सबसे चौकाने वाली बात ये है कि राजधानी रांची में भी रांची 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में 43.5 डिग्री, डाल्टेनगंज 44.9 डिग्री, बोकारो 42.3 डिग्री, गढ़वा 43.9 डिग्री, गुमला 40.8 डिग्री, हजारीबाग 40.3 डिग्री, खूंटी 40.4 डिग्री, लातेहार 40.9 डिग्री, लोहरदगा 40.7 डिग्री, रामगढ़ 42.6 डिग्री, सिमडेगा 40 डिग्री, चाईबासा 42.4 डिग्री, गिरिडीह 42.2 डिग्री, गोड्डा 42.1 डिग्री, देवघर 43.3 डिग्री व पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
अभी और रुलायेगी गर्मी
मौसम विभाग की माने तो गर्मी से राहत अभी फिलहाल नहीं मिलने वाली है. कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से बचकर रहने की हिदायत दी गई है. इस दौरान गर्म हवा और लू भी चलेगी, जिसके चलते लोगों को काफी सतर्क रहना होगा.
देर से आय़ेगा मॉनसून
इस तपती औऱ जानलेवा गर्मी में लोग पानी बरसने का इंतजार कर रहे हैं. लोग का मन है कि जल्द से जल्द मानसून की दस्तक हो. लेकिन, मायूसी वाली बात ये है कि अबकी बार मॉनसून झारखंड और आसपास के राज्यों में देरी से आयेगा. वही, तापमान में भी कोई कमी नहीं आने वाली है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+