बेटा ने मां पर ही लगाया पिता की हत्या का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद (DHANBAD): एसएसपी कार्यालय परिसर में निरसा का एक युवक सोमवार को मीडिया के सामने मुखातिब होता है. वह निरसा विद्यासागर कॉलोनी का रहने वाला अपने को बताता है. आरोप भी थोड़ा लीक से हटकर लगाता है. वह कहता है कि उसके पिता को उसकी मां और भाई ने जहर देकर मार दिया और लाश को खदान में ले जाकर फेंक दिया. लाश 2 दिनों के बाद मिली.
पुलिस पर लगा रहा जाँच नहीं करने का आरोप
वह सूचना लेकर निरसा थाना पहुंचता है तो कार्रवाई नहीं की जाती. पुलिस जांच भी नहीं करती है. घटना हुए 2 महीना बताता है. उसके आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक आवेदन लेकर वह घूम रहा है.अपना नाम सोनू सिंह बता रहा है और कह रहा है कि धन-संपत्ति के लिए उसके पिता की हत्या कर दी गई है. चूंकि पिताजी की सारी संपत्तियां मां के नाम से थी ,इसलिए माँ ने ही यह कुचक्र किया है. वह कहता है कि ग्रामीण एसपी से भी उसने भेंट की है. उन्होंने भरोसा दिया कि जांच होगी लेकिन अभी तक कोई जांच शुरू नहीं हुई है ,उससे कोई पूछताछ नहीं की गई है.
रिपोर्ट : प्रकाश महतो
4+